तिसरी – तिसरी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, झारखंड के बोकारो जिले से बिहार के बेगूसराय जिला ले जाए जा रहे अंग्रेजी शराब के एक बड़ी खेप को पुलिस ने पकड़ा। एक धंधेबाज भी चढ़ा पुलिस के हत्थे। एक प्रेस वार्ता आयोजित कर पुलिस इंस्पेक्टर परमेश्वर लयंगी इस बाबत पत्रकारों को संपूर्ण जानकारी दी। मौके पर थाना प्रभारी पीकू प्रसाद सब इंस्पेक्टर साधन कुमार भी मौजूद थे । बताया गया कि बिहार के बेगूसराय जिले के प्रकाश कुमार महतो को 260 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया ।साथ ही गुप्त सूचना के आधार पर तिसरी पुलिस पूरे दलबल के साथ धन्धेबाजों का इंतजार कर रही थी कि बोकारो से बिहार प्रदेश के बेगूसराय जा रही लाल रंग के टाटा सूमो को गिरिडीह जिले के तिसरी थाना क्षेत्र के खिजुरी गाव से जप्त कर लिया और मौके से प्रकाश कुमार महतो को भी गिरफ्तार कर लिया गया।साथ ही गाड़ी न. jH-09D-8811 को अपने कब्जे में ले लिया गया है