अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में लगातार श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। देश के कोने कोने से लोग राम लला के दर्शन के लिए अयोध्या जा रहे हैं। बता दें की अब तक लाखों श्रद्धालू दर्शन भी कर चुके है। अब श्रद्धालुओं की आवागमन एवं सुविधा के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर से होते हुए तीन आस्था स्पेशल ट्रेन चलाएगी। पहली आस्था स्पेशल ट्रेन 25 फरवरी को खड़गपुर से अयोध्या भाया टाटानगर होकर चलेगी। दूसरी आस्था स्पेशल ट्रेन 2 मार्च को टाटानगर हाेते हुए खड़गपुर से अयोध्या के बीच चलेगी, जबकि तीसरी आस्था स्पेशल ट्रेन 3 मार्च को मेचेदा से अयोध्या के बीच टाटानगर होते हुए जाएगी। इस बात की जानकारी दक्षिण पूर्व रेलवे के डिप्टी चीफ ट्रॉसपोटेशन मैनेजर कौशिक मुखर्जी ने दी ओर इसको लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी है। रेलवे ने ट्रेन नंबर 08026 खड़गपुर अयोध्या भाया टाटानगर आस्था स्पेशल ट्रेन का परिचालन 25 फरवरी और 2 मार्च को करने का निर्णय किया है। वहीं वापसी में अयोध्या खड़गपुर भाया टाटानगर आस्था स्पेशल ट्रेन का परिचालन 27 फरवरी और 4 मार्च को होगा। इस ट्रेन में कुल 22 स्लीपर कोच लगे होंगे और यह ट्रेन 893 किलोमीटर की दुरी 20 घंटे में पुरी करेगी।