गिरिडीह वासियों की विभिन्न मांगों को लेकर ज़ोनल रेलवे यूज़र्स कंसल्टेटिव कमिटी के सदस्य एवम भाजपा जिला कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार जालान ने उप महाप्रबंधक पूर्वी रेलवे वेद प्रकाश से मुलाकात की।जहाँ उन्होंने सलैया स्टेशन का नाम परिवर्तन कर के पचंबा स्टेशन करने , आसनसोल राँची इंटरसिटी एक्सप्रेस का पचंबा स्टेशन में ठहराव , सियालदह आसनसोल इंटरसिटी सुपरफास्ट का विस्तार गिरिडीह स्टेशन तक करने , गिरिडीह से कोलकाता तक सीधी रेल सेवा बहाल करने अथवा गिरीडीह से आसनसोल के बीच सुबह में एवम एक रेल शाम को आसनसोल से गिरीडीह तक चलाने , गिरीडीह स्टेशन का सौंदर्यकरण करने इत्यादि माँगो का अनुरोध पत्र सौपा । जिस पर महाप्रबंधक ने सभी माँगो पर उचित कदम उठाने का विश्वास दिलाया ।