बेंगाबाद के ताराजोरी में जल मीनार होने के बावजूद भी लोग पेयजल के लिए तरस रहे हैं। शुक्रवार को 11 बजे लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी।बताया गया कि नल जल योजना के तहत लाखों की लागत से कई जल मीनार बनाए गए हैं। ताकि यहां के स्थानीय ग्रामीणों को स्वच्छ जल मुहैया कराई जा सके। लेकिन यहां पर बने अधिकतर जल मीनार शोभा की वस्तु बनकर रह गया है और ग्रामीणों को पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल पा रहा है। जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। लोगों ने व्यवस्था को लेकर अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की।