Giridih Breaking News: गांडेय के नवोदय विद्यालय के हॉस्टल के बाहर गुरुवार को एक पेड़ से फांसी के फंदे पर झूलता हुआ एक छात्र का शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना को लेकर दोपहर 1 बजे तक जांच पड़ताल जारी रही। छात्र की संदेहास्पद मौत से पूरे हॉस्टल कैंपस में कोहरम मच गया। घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ जीतवाहन उरांव और इंस्पेक्टर कमल खान समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की। घटना से मृतक के परिजनो पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था। परिजन सदमें की स्थिति में थे। वहीं मामले की सूचना मिलते ही फॉरवर्ड ब्लॉक नेता राजेश यादव, जन प्रतिनिधि अर्जुन बैठा समेत कई लोग हॉस्टल केंपस पहुंचकर पुलिस प्रशासन से मामले में गहन जांच पड़ताल की मांग की।