Giridih News: मंगरोडीह पंचायत के पाठकहीर गांव में बुधवार देर रात गोविन्द जेनरल स्टोर नामक किराना दुकान में भीषण आग लग गयी। गुरुवार को 9 बजे पूर्व मुखिया साठू ठाकुर ने नुकसान का जायजा लिया। बताया गया कि करीब 6 लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है। हालांकि भुक्तभोगी को मामले कि जानकारी रात में दुकान में हुए तेज आवाज़ के बाद हुई। दुकानदार गोविन्द कुमार जब अपने दुकान पहुंचे तो देखा कि दुकान का सारा सामान जलकर राख़ हो चूका था। दुकान का छत विस्फोट के बाद टुटा हुआ था और दुकान में रखा हुआ सारा सामान जलकर राख़ हो चूका था। इस घटना के बाद काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इधर भुक्तभोगी गोविन्द कुमार ने अज्ञात लोगों पर दुकान में आग लगाने का आरोप लगाया है। बताया की दुकान में राशन का सामान समेत नया फ्रिज समेत अन्य कई सामान थे, जो पूरी तरह जलकर राख़ हो गया है। वहीं पूर्व मुखिया साठू ठाकुर ने प्रशासन से भुक्तभोगी को मदद करने की गुहार लगाई। साथ ही मामले की जांच करवाने की मांग की।