भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के रमनिटांड़ के रहने वाले रुस्तम अंसारी सड़क हादसे में बुरी तरह घायल हो गया।रविवार को इसका इसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा था।बताया गया कि रुस्तम अंसारी मुंबई में काम करता था और काम करके वापस अपने घर लौट रहा था।इसी क्रम में नायकडीह चतरो के पास टेंपो पलट जाने से यह बुरी तरह घायल हो गया।घटना के बाद इसे सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया।जहां इसका इलाज चल रहा है।