गावां थाना क्षेत्र के बिरने में एक सेंट्रो वाहन ने असंतुलित होकर बिजली पोल में टक्कर मार दी। घटना में कोई हताहत की खबर नहीं है, हालांकि वाहन का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना पर मौके पर गावां थाना पुलिस पहुंच कर वाहन को अपने कब्जे में लेकर थाने ले आई है।
इस संबंध में गावां थाना प्रभारी पिंटू कुमार ने बताया की सेंट्रो गाड़ी बासोडीह से गुमागी जा रही थी इसी दौरान बिरने में असंतुलित होकर बिजली पोल में टक्कर मारी है। वाहन को थाना लाया गया है। उक्त वाहन गुमगी का है।