गांडेय थाना अंतर्गत झरघट्टा पंचायत अंतर्गत ग्राम राताबहियार एवं तेलझारी गांव के बीच स्थित तेलझारी डैम में गुरुवार देर दोपहर ढाई बजे के करीब राताबहियार के रहने वाले एक नाबालिग युवक 14 वर्षीय अंकित कुमार पिता दीपक यादव के डूबने से मृत्यु हो जाने का मामला प्रकाश में आया। खबर मिलते ही क्षेत्र में हलचल सा मच गया चारों तरफ से लोग तालाब की ओर दौड़ पड़े। देखते ही देखते तालाब किनारे लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। खबर सुन मौकें पर पहुंचे स्थानीय प्रतिनिधियों पंचायत निवर्तमान मुखिया प्रकाश यादव,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष यदुनन्दन पाठक,झामुमो नेता हलधर राय,भाजपा नेता वीरेंद्र पांडेय आदि ने युवक के परिजनों का हिम्मत बंधाते रहे। ग्रामीण की सक्रियता से इसकी सूचना गांडेय थाना को दी गयी। सूचना मिलते ही गांडेय थाना प्रभारी हसनैन अंसारी अपने सदलबल घटना स्थल पर पहुंचे। बताया गया कि स्थानीय लोगों की मेहनत मशक्कत और पुलिस की तत्परता से शव को पानी से बाहर निकाल लिया गया। एवं अंत्य परीक्षण हेतु सदर अस्पताल गिरिडीह भेज दिया। बताया गया कि इस तरह के आकस्मिक घटना से पूरा क्षेत्र में गमगीन का माहौल बना हुआ है। बताया गया कि किशोर संत जोन ब्रिट्रो उच्च विद्यालय महेशमुंडा में आठवीं क्लास में अध्ययनरत था । मृतक के माता – पिता शादी सामारोह में शामिल होने अपने रिश्तेदार के घर गए थे। जानकारी के अनुसार युवक अपना स्कूल से वापस घर आने के बाद अपने गांव के दोस्तों के साथ दोपहर करीब ढाई बजे नहाने के लिए डैम पहुंचा था। इसी क्रम में वह डैम में डूबने लगा, मौकें पर मौजूद उनके दोस्तों एवं नहा रहे स्थानीय लोगों ने हो हल्ला करना शुरू कर दिया था।