त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पूरे क्षेत्र में उम्मीदवारों द्वारा नामांकन किया जा रहा है और इस नामांकन के दौरान कई प्रमाण पत्र भी जमा किए जा रहे हैं। इन्हीं प्रमाण पत्रों को लेकर एक फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है। जिसे लेकर डढ़ो निवासी नरेश कुमार रंजन पिता बबूलाल तुरी द्वारा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी महेंद्र रविदास को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।
दिए गए आवेदन में जमडार पंचायत के वार्ड संख्या 10 के प्रत्याशी उर्मिला देवी पति बहादुर तुरी पर नामांकन के दौरान फर्जी जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत किए जाने का आरोप लगा है।
साथ ही लिखा गया है कि महिला प्रत्याशी का जाती प्रमाण पत्र उसके पिता के गृह क्षेत्र से निर्गत करना आवश्यक है और प्रत्यासी उर्मिला देवी के पिता का नाम स्व शोभा तुरी, ग्राम डूमरडीहा अंचल धनवार है जबकि उक्त प्रत्याशी द्वारा प्रमाण पत्र में पिता का नाम एतवारी तुरी, ग्राम डढ़ो, अंचल गावां के नाम फर्जी जाति प्रमाण पत्र बना कर प्रस्तुत किया गया है और इतवारी तुरी प्रत्याशी का चाचा ससुर है।
साथ ही दिए आवेदन में जिला निर्वाचन पदाधिकारी से उक्त महिला प्रत्याशी के नामांकन को रद्द करते हुए दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।