गांडेय के दासडीह पंचायत के लोहारी गांव स्थित कब्रिस्तान में सोमवार को अचानक आग लग गई। हालांकि इस अगलगी से किसी भी प्रकार का नुक़सान नहीं हुआ। स्थानीय ग्रामीणों ने समय रहते हुए आग में काबू पा लिया जिससे कोई भी हताहत होने से बच गया।
जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर को तेज हवा बहने के कारण बिजली के हाई टेंशन दो तार आपस में टकराने लगे जिससे निकलने वाली चिंगारी से मैदान में आग लग गई। मैदान में स्थित सूखे घास और पत्तों में आग पकड़ कर सामने के कब्रिस्तान में पहुंच गया। आग कब्रिस्तान स्थित बांस की पौधों में भी लग गया। आग की लपेटे और धुंआ देखकर ग्रामीण दौड़कर कब्रिस्तान पर पहुंचे। महिला , बच्चे , पुरुष आदि सभी ने मिलकर बाल्टी से पानी लाकर आग को बुझाया। सूचना मिलने पर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि जितेन्द्र मंडल घटना स्थल पर पहुंचे और बिजली विभाग को जानकारी देकर बिजली कटवाई।
मुखिया प्रतिनिधि श्री मंडल ने कहा कि बिजली विभाग को तुरंत ही कमजोर तार को त्वरित दुरुस्त करना चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी अप्रिय घटना नहीं घटित हो।