रिपोर्ट :- विकास सिन्हा
गावां प्रखंड के छात्र-छात्राओं ने झारखंड JAC बोर्ड 10वीं परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया है। प्लस टू प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय पिहरा का छात्र अंकित कुमार ने 484 व इसी विद्यालय के रूपमणी पांडेय ने 480 अंक लाकर विद्यालय में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त की है। वहीं जिले के टॉप टेन में भी इन्होंने अपना स्थान बनाया है। इसके अलावा गावां कन्या उच्च विद्यालय की छात्रा खुशी कुमारी 430 अंक लाकर स्कूल टॉपर बनी है। साथ ही गावां प्लस टू हाई स्कूल के छात्र आर्यवीर प्रतीक पिता सुरेन्द्र प्रसाद सिन्हा 431अंक लाकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।