रिपोर्ट :- विकास सिन्हा
गावां थाना क्षेत्र के अमतरो पंचायत स्थित कुम्हैना में आधी रात को पति पत्नी के आपसी विवाद में पति ने फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त करने का प्रयास किया। हालांकि स्वजन व ग्रामीणों के सूझबूझ से उसे बचा लिया गया। बता दें कि कुम्हैना निवासी मंदीप सिंह उम्र 42 वर्ष पिता स्व दिनेश्वर सिंह आधी रात में पत्नी से अनबन के बाद घर पर ही रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास करने लगा। तभी इसकी सूचना घर के अन्य सदस्य और आसपास के लोगों को मिली। सूचना पर सभी लोग आनन-फानन में पहुंचे और उसे फांसी के फंदे से उतारकर गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाकर भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे एक्सरे के लिए डॉ काजिम खान ने गिरिडीह रेफर कर दिया।