आगामी 4 फरवरी को होने वाली एसएससी सीजीएल की परीक्षा स्थगित कर दी गई है इस संबंध में झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से एक सूचना जारी कर दी गई है साथ ही 28 जनवरी को एक और दो पालियों में हुए परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। बता दें कि 28 जनवरी को पेपर लीक मामले के बाद तृतीय पेपर की परीक्षा तुरंत ही विभाग ने रद्द कर दी थी इसके बाद एक बार फिर निर्णय लेते हुए तीनों पालीयों की परीक्षा रद्द कर दी है। बताया गया है कि उक्त परीक्षाओं की तिथि फिर से दी जाएगी। परीक्षा रद्द होने के बाद लाखों विद्यार्थियों के चेहरे पर मायूसी छा गया वहीं 4 फरवरी को आयोजित परीक्षा के लिए जी जान से लगे विद्यार्थी भी इस सूचना के बाद नाराज हो गए है। संभावना व्यक्त किया जा रहा था कि 28 जनवरी के परीक्षा का पेपर लीक हुआ था तो 4 फरवरी को होने वाले परीक्षा का भी पेपर लीक हो सकता है। इसी स्थिति को देखते हुए यह निर्णय लिया गया। अब देखना पड़ेगा कि आखिरकार आयोग फिर से परीक्षा तिथि कब घोषित करती है।