शहर के शीतलपुर, बोडो के हवाई अड्डा पाण्डेयडीह रोड और सिहोडीह इलाके में लगाए गए सैकड़ों सोलर लाइट कई महीनों से खराब पड़े हैं। मंगलवार को 2 बजे लोगों ने इससे हो रही परेशानी को जाहिर किया।बताया गया कि इन लाइटों के बंद हो जाने से शाम होते ही इलाके में अंधेरा छा जाता है।जिससे राहगीरों और स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि खराब लाइटों की शिकायत कई बार संबंधित अधिकारियों और सोलर लाइट लगाने वाली कंपनी से की गई, लेकिन आज तक कोई समाधान नहीं हुआ। लगातार अनदेखी से लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है।मंगलवार को मोहल्ले के लोगों ने अपनी परेशानी खुलकर जाहिर की और नगर निगम से जल्द से जल्द लाइटों की मरम्मत कराने की मांग की। लोगों का कहना है कि अंधेरे की वजह से क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों का खतरा भी बढ़ गया है और महिलाओं व बच्चों को सबसे अधिक असुविधा हो रही है।स्थानीय प्रशासन की ओर से अब तक इस समस्या पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। लोग उम्मीद कर रहे हैं कि जिम्मेदार अधिकारी जल्द कार्रवाई करेंगे ताकि इलाके में फिर से रौशनी लौट सके।