गिरिडीह से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां एक बार फिर एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) की टीम ने कार्रवाई करते हुए रिश्वतखोर कर्मचारी को रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी धनबाद की टीम ने जमुआ प्रखंड के टीकामगहा पंचायत में तैनात रोजगार सेवक राजेश साहू को 5000 रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा। बताया जा रहा है कि राजेश साहू ने किसी काम के एवज में घूस की मांग की थी, जिसकी शिकायत एसीबी को मिली थी। इसके बाद टीम ने जाल बिछाकर उसे रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। एसीबी की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।