गिरिडीह जिले के पिरटांड की रहने वाली स्मृति कुमारी ने जैक द्वारा जारी किए गए मैट्रिक के रिजल्ट में गिरिडीह जिले भर में प्रथम स्थान हासिल किया है। मंगलवार को 3 बजे जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से इसकी जानकारी मिली।स्मृति कुमारी ने 500 में 483 अंक हासिल कर 96.6% के साथ जिले भर में टॉप रही। वहीं पूरे राज्य भर में 44 वां स्थान हासिल किया है। स्मृति कुमारी मॉडल स्कूल पीरटांड की छात्रा है। रिजल्ट आने के बाद विद्यालय के शिक्षक समेत परिजनों और गांव वालों में खुशी का माहौल है। छात्रा को परिजन और तमाम जानने वाले लोग मिठाई खिलाकर बधाई दे रहे हैं।