गिरिडीह जिले के नक्सल प्रभावित इलाका देवरी प्रखंड के मछली गांव में इन दिनों पानी की घोर किल्लत है।यहां के ग्रामीण पानी की बूंद बूंद के लिए तरस गए हैं। सोमवार को ग्रामीणों ने अपने समस्याएं जाहिर की।बताया गया कि पूरे गांव भर में मात्र एक छोटा सा पुराना कुआं है।वह भी गांव से 3 किलोमीटर दूर। गर्मी आते ही सूखने लगता है कुआं और इस प्रकार यहां पानी की समस्या विकराल हो जाती है। आजादी के 75 वर्ष बाद भी इस तरह मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव गांव में देखा जा रहा है। यहां का स्थानीय जनप्रतिनिधि लगातार उपेक्षा कर रहे हैं। जिसका शिकार यहां की ग्रामीण हो रहे हैं।