मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लेदा के रहने वाले बबलू कुमार गुप्ता गुरुवार को सड़क हादसे में घायल हो गया।आनन-फानन में उसे 108 एंबुलेंस से सदर अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई।बताया गया कि प्राथमिक ऊपचार के बाद इसे रेफर किया जा रहा था।इसी दौरान इसकी मौत हो गई। बताया गया कि बबलू गुप्ता लेदा स्थित घर से निकलकर मोटरसाइकिल से कहीं जा रहा था।तभी यह सड़क हादसे में बुरी तरह घायल हो गया।आसपास के लोगों नें तुरंत ही इसे 108 एंबुलेंस से सदर अस्पताल भिजवाया। जहां इलाज के बाद उसकी मौत हो गई हालांकि दुर्घटना कैसे हुई उसकी जानकारी नहीं मिल पाई। परिजन आनन-फानन में प्राइवेट एंबुलेंस से इसके शव को लेकर अस्पताल से चले गए।