बेंगाबाद थाना क्षेत्र के दामोदरडीह निवासी 9 वर्षीय बालक गणेश राणा सड़क हादसे में घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए बुधवार को सदर अस्पताल लाया गया। जहां से ईसे धनबाद रेफर कर दिया गया।बताया गया कि इसका दोनों पांव फैक्चर हो गया और इसके सर में भी चोटें आई है।घटना के बाद ईसे 108 एंबुलेंस से सदर अस्पताल लाया गया।जहां प्राथमिक ऊपचार के बाद इसे बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया।बताया गया कि अहियापुर का शुभम गुप्ता मोटरसाइकिल से किसी काम से बेंगाबाद की ओर जा रहा था। इसी दौरान के घर के बाहर खड़े बच्चे को इसने मोटरसाइकिल से धक्का मार दिया। घटना के बाद शुभम गुप्ता भागने लगा। जिसे स्थानीय लोगों ने खदेड़ कर पकड़ा और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल बच्चे का इलाज धनबाद में चल रहा है।