ईस्ट जोन क्रिकेट खेलने जमशेदपुर के कीनन स्टेडियम रवाना होने वाली गिरिडीह टीम बेहद उत्साहित है। बुधवार को गिरिडीह स्टेडियम में खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट के बाबत जानकारी दी।बताया गया कि गुरुवार को टीम जमशेदपुर के लिए रवाना होगी।इस टीम में सीनियर क्रिकेटर राजेश सिन्हा को कप्तान बनाया गया है।
उन्होंने कहा कि पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी संतोष तिवारी, पूर्व क्रिकेटर रमेश यादव के प्रयास से यह सफल हो पा रहा है।
बताया गया कि जमशेदपुर के कीनन स्टेडियम में वेट्रेन ईस्ट जॉन क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है,गिरिडीह, आसनसोल,चाईबासा,घनबाद,
जमशेदपुर,उड़ीसा आदि टीम कीनन स्टेडियम पहुँच रही है,गिरिडीह से राजेश सिन्हा, मनीष सिंह,संतोष तिवारी,आलोक रंजन,बबलू शर्मा,प्रबल कंडुलना,रमेश यादव, अमिताभ बोस,रूपेश रजक,अमित रंगराजन,अंजय प्रसाद,राजेश कुमार,उमेश रावत यहां की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।
बताया गया कि पूर्व रणजी क्रिकेटर अविनाश कुमार ने पहल की है कि जो पूर्व प्लेयर थे।उनको फिर से खेल के मैदान में लाने के लिए और उनका स्ट्रेंथ जगाने के लिए यह प्रयास किया जा रहा है।