गावां थाना क्षेत्र के तराई में एक अवैध ढीबरा खदान में ढीबरा चुन रहे एक नाबालिग बच्चे की मौत हो गई। बताया गया कि घटना के बाद ढीबरा माफिया नाबालिक बच्चे का शव निकल कर कहीं छुपा दिए हैं। सूत्रों के अनुसार तराई निवासी भद्दु राय का 14 वर्षीय पुत्र झुपरा बताया जा रहा है। घटना की जानकारी गांव वाले छुपा रहे हैं, पुलिस जांच पड़ताल कर रही है, लेकिन कुछ पता नहीं चला पाया है। फेसबुक पर बच्चे का शव का फोटो किसी ने वायरल भी कर दिया है।
फिलहाल शव का बरामदगी को लेकर गावां पुलिस छापेमारी कर रही है।