शहरी क्षेत्र के जिला परिषद के पास बुधवार को जमीन विवाद में सिहोडीह के युवक छोटी यादव को भुजाली से मार कर हत्या कर दी गई। बताया गया की छोटी यादव सिहोडीह निवासी है जिनके चाचा भागीरथ यादव की जमीन विवाद में पूर्व में हत्या हुई थी। जिसके बाद दो पक्षों में तनाव चल रहा था।बताया गया कि आर्म्स एक्ट मामले में कोर्ट में डेट था। इसी दौरान छोटी यादव पर हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया गया। जिसे नवजीवन नर्सिंग होम में भर्ती किया गया था। लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुए धनबाद रेफर कर दिया गया लेकिन धनबाद में डॉक्टर के द्वारा छोटी यादव को मृत घोषित कर दिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। मृतक छोटी यादव की तीन महीने पूर्व ही हुई थी शादी। घटना के विरोध में जिला परिषद के पास परिजनों और सिहोडीह के ग्रामीणों ने सड़क जाम किया। यहां कोडरमा सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव समेत कई जनप्रतिनिधि पहुंचे साथी और नगर थाना पुलिस भी पहुंची लेकिन कोई सकारात्मक वार्ता नहीं हो पाई जिसके बाद परिजन शव लेकर सिहोडीह चले गए।