रिपोर्ट – आनन्द बरनवाल
प्लेस – तीसरी, गिरिडीह
तीसरी – तीसरी खिजूरी मुख्य मार्ग पर थंभाचक्क के समीप हुए सड़क हादसे में एक बाइक सवार घायल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार सुनील मंडल नामक युवक अपने घर घोरंजी से अपने बहन से मिलने तिसरी प्रखंड के लोकाय जा रहा था। तभी अचानक थंभचक्क में बाइक असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसके कारण सुनील मंडल को गंभीर चोट लगी है। जिससे ग्रामीणों के सहयोग से तीसरी स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जिससे प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह रेफर कर दिया गया।ओर बताया जाता है कि पहले भी कई बार इस जगह पर घटना हो चुकी है