शहर के मोहनपुर में रिजवान वीडियोग्राफी एंव फोटोग्राफी प्रतिष्ठान का उद्धघाटन गांडेय विधायक डॉ0 सरफराज अहमद के हांथो किया गया।विधायक नें फीता काटकर विधिवत उद्घाटन करते हुवे संचालन को शुभकामनाएं दी।मौके पर विधायक ने कहा कि इस डिजिटल युग में यहां के आसपास लोगों के लिए यह प्रतिष्ठान बेहद उपयोगी साबित होगा।अब यह के लोगों को वीडियोग्राफी एंव फोटोग्राफी करवाने का विकल्प मिल गया।वहीं प्रतिष्ठान संचालक ने कहा कि रिजवान वीडियोग्राफी एंव फोटोग्राफी में सभी तरह की वीडियो एंव फ़ोटो,एल्बम,ड्रोन कैमरा,एलसीडी,एलईडी वॉल, लाइव टेलीकास्ट जैसी सारी सुविधा उचित एंव बेहतर क्वालिटी में उपलब्ध है।इस मौके पर एडवोकेट मुमताज मिर्जा,मुखिया नूर मोहम्मद, सदर इस्लाम व सेक्रेटरी इस्लाम सहित कई गण्यमान्य बुद्धिजीवी उपस्थित रहे।