गिरिडीह जिले के नए डीसी के रूप में रामनिवास यादव ने मंगलवार को साढ़े 10 बजे समाहरणालय में अपना योगदान दिया। उन्होंने निवर्तमान उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा से प्रभार लिया।यहां सर्वप्रथम नए उपायुक्त ने डीसी ऑफिस सभागार में उपस्थित सभी पदाधिकारियों से परिचय प्राप्त किया।इस दौरान अधिकारियों ने इनका अभिवादन किया।जिले के निवर्तमान उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने भी नए उपायुक्त रामनिवास यादव को बुके देकर उन्हें शुभकामनाएं दी एवं सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।
