फिल्म सपने साजन के पोस्टर और ट्रेलर का प्रमोशन मंगलवार को भंडारीडीह रोड स्थित होटल संगम गार्डन में की गई। यहां अतिथि के तौर पर झामुमो जिला अध्यक्ष संजय सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे। श्री सिंह और फिल्म के डायरेक्टर आशीष कुमार दास के साथ-साथ फिल्म में काम करने वाले सभी कलाकारों ने पोस्टर का अनावरण किया। बताया गया कि यह फिल्म 23 फ़रवरी को रिलीज होगी। आर्बिट मल्टीप्लेक्स हॉल में 9:00 बजे से और स्वर्ण सिनेमा हॉल में दोपहर 2:00 बजे से फिल्म दिखाया जाएगा। इस दौरान फिल्म का एक प्रोमो लॉन्च किया गया। इस बाबत झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि 23 फरवरी को रिलीज हो रहे सपने साजन के फिल्म ज्यादा से ज्यादा लोग देखें और फिल्म का आनंद लें। कहा कि इस फ़िल्म में ज्यादातर झारखंड के कलाकारों ने काम किया है। सभी इन कलाकारों को प्रोत्साहित करें इन्होंने कहा कि ईश्वर से कामना है कि यह फिल्म सुपरहिट हो और इन कलाकारों को राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति मिले। फिल्म के निदेशक आशीष दास ने बताया कि यह फिल्म खोरठा नागपुरी फिल्म है और यह एक पारिवारिक फिल्म है जिसमें बचपन के खेल गुल्ली डंडा को दिखाया गया है। इन्होंने गिरिडीह लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग इस फिल्म को देखें और हम जैसे कलाकारों का मनोबल बढ़ाएं। मौके पर दीपक पंडित आशीष दास बृजमोहन तुरी उमेश ठाकुर सतीश सहदेव अक्षय राज अनुष्का सोनी चंदा मेहरा आरती दीपशिखा सुगंधा सिंह आदि कलाकार उपस्थित थे।