बेंगाबाद थाना क्षेत्र के मोतीलेदा निवासी पूनम कुमारी को उसके पति ने मारपीट कर घायल कर दिया। मंगलवार को सदर अस्पताल में इलाज़ चल रहा था। बताया गया कि पूनम कुमारी की शादी अरुण डोम से 6 साल पहले लव मैरेज से शादी हुई थी। महिला को 4 साल की एक लड़की और 4 महीने का एक लड़का है। महिला के पति आए दिन उसके साथ मारपीट करते आ रहा है। बीते रात में पति ने पत्नी का गला दबाकर जान से मारने की कोशिश किया। हालांकि जैसे ही इसकी सूचना आसपास के लोगों को मिली मौके पर पहुंच कर महिला को लेकर इलाज़ के लिए सदर अस्पताल लाया जहां इलाज चल रहा था।