जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा पेपर लीक मामले को लेकर मंगलवार को आजसू छात्र संघ गिरिडीह इकाई की और से शहरी क्षेत्र में मसाल जुलूस निकाली गई। इसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अमित यादव ने किया। रैली की शुरुआत झंडा मैदान से हुई जो टावर चौक तक पहुंची । रैली में सैकड़ो की संख्या में युवा छात्र शामिल थे। रैली के माध्यम से पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच कराने जेएसएससी के तत्कालीन अध्यक्ष और अधिकारियों को अभिलंब हटाया जाए अभ्यार्थियों और छात्राओं पर किए गए मुकदमा वापस लिया जाए आदि की मांग की गई। जिला अध्यक्ष अमित यादव ने बताया कि कल हम लोगों के द्वारा जिले के सभी कॉलेज और हॉस्टल में जाकर जेएसएससी तथा विभिन्न परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं का समर्थन प्राप्त किया था उसी को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया था और आज हम लोगों के द्वारा जेएसएससी में घोर धांधली और पैसों के दम पर नौकरी को बेचने वाले अधिकारियों और सरकार के नुमाइंदों के ऊपर कठोर से कठोर कार्रवाई को लेकर मशाल जुलूस निकाल के एक विरोध प्रदर्शन हम लोगों के द्वारा किया जा रहा है। अभी जो जांच हो रही हैं उस जांच से हम लोग बिल्कुल भी संतुष्ट नहीं है यह सरकार केवल छोटी मछलियों को फंसा के बड़े मछलियों को बचाना चाह रही हैं। इस पूरे प्रकरण में एक आंकड़े के मुताबिक लगभग 300 करोड़ का घोटाला होने की संभावना थी जिसमें एक एक छात्रों से 25 से 30 लाख रुपया वसूलने का प्लान बनाया गया था। मौके पे जिला प्रभारी विनोद रजक,तनवीर हसन, राजेश स्वर्णकार, रोशन चंद्रवंशी, सौरभ कुमार, दीपक रजक,केशव पाठक,सौरभ यादव,मनीष यादव, राजेश कुमार,दीपक पांडे, ,अंशु कुमार, संतोष रजक,अजय रजक कुणाल कुमार, दीपक कुमार, विशाल वर्मा, मयूर विश्वकर्मा, वीरेंद्र कुमार आदि सैकड़ो में आजसू के कार्यकर्ता और छात्र मौजूद थे।