निगम क्षेत्र के चैताडिह इलाके में पेयजल की समस्या से स्थानीय ग्रामीण काफी परेशान है और नगर निगम से जल्द समस्या के समाधान की मांग कर रहे है। कोई कारवाई नहीं होने पर शुक्रवार को लोगों ने कुछ देर के लिए सड़क जाम भी किया।बताया गया की चैताडीह वाटर सप्लाई प्लांट से तीन दिन से लोकल पानी सप्लाई नही हुआ है।