रिपोर्ट :- विकास सिन्हा
गावां प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को बीडीओ रामगोपाल पांडेय की अध्यक्षता में विभिन्न योजनाओं को लेकर एक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बीडीओ ने निर्देश दिया कि सभी पंचायतों में पीएम आवास के लक्ष्य को शीघ्र पूर्ण करें। आवास योजना में कोताही बर्दास्त नहीँ किया जायेगा। बैठक में मनरेगा योजना के तहत चल रहे बागवानी योजना समेत अन्य योजनाओं की भी समीक्षा की गयी। निर्देश दिया गया कि कार्य की गुणवत्ता का ध्यान रखें।
बैठक में बीपीआरओ संजय कुमार, जेई नितीश कुमार, पंचायत सचिव राजकुमार यादव, प्रभु हाजरा, विनोद प्रसाद यादव, अशोक कुमार समेत कई कर्मी उपस्थित थे।