सिरसिया स्थित प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को दूसरे दिन भी पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया जारी रही। नामांकन को लेकर प्रखंड कार्यालय में सुबह से ही गहमागहमी बनी हुई थी। बताया गया कि पहले चरण में मुखिया और वार्ड सदस्य का नामांकन कराया जा रहा है।इसी को लेकर प्रत्याशी और समर्थकों का जुटान भारी संख्या में प्रखंड कार्यालय। बताया गया कि नामांकन के दूसरे दिन मुखिया पद के लिए 24 उम्मीदवारों ने अपने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया। बताया गया कि 1 दिन पूर्व 6 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया था। इसी तरह वार्ड सदस्य पद के लिए दूसरे दिन लगभग 75 उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। यहां मुखिया पद के प्रत्याशियों का पर्चा अंचल अधिकारी रवि भूषण सिंह की देखरेख में दाखिल हो रहा था जबकि वार्ड सदस्य पद का पर्चा प्रखंड विकास पदाधिकारी दिलीप कुमार महतो की देखरेख में दाखिल किया गया।