“पंचायत चुनाव में किसानों की भूमिका क्या होना चाहिए” इसी विषय पर चर्चा करने हेतू किसान मंच के द्वारा एक बैठक मंगलवार को झंडा मैदान गिरिडीह में किया गया।किसान मंच के जिला अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह के अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि बैठक में उपस्थित सभी मौजा कमिटी के लोग पंचायत चुनाव में उसी तरह से प्रचार करने में जुट जाएं ,जिस तरह से प्रत्याशी अपने पक्ष में प्रचार करने के लिए जी जान से जुटते हैं। फर्क सिर्फ इतना होगा कि पंचायत चुनाव का प्रत्याशी अपने पक्ष में लोगों को मतदान करने कहता है और किसान मंच के सदस्यों को किसानों से उस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने के लिए कहना है। जिस उममीदवार ने या तो किसान मंच के धरना में भाग लिया हो या किसान मंच के मौजा कमिटी गठित करवाने में अपना योगदान दिया हो अथवा चुनाव से पहले किसी मौजा में कमिटी गठित करवाकर अपना नेतृत्व क्षमता का परिचय देगा। सर्वसम्मति से यह भी निर्णय लिया गया कि जो उम्मीदवार किसान मंच के शर्तों को पूरा कर रहा हो वैसे उम्मीदवारों की जानकारी किसान मंच के सदस्य जिला कमिटी को दें ताकि किसान मंच की ओर से वैसे उम्मीदवार को वोट देने के लिए वहां के किसानों को प्रेरित किया जा सके। किसी एक पद के लिए किसी एक ही प्रत्यासी को किसान मंच मदद करेगा भले ही एक से अधिक उम्मीदवार किसान मंच को सहयोग किया हो। हालाकि वैसे परिस्थिति में किसान मंच वैसे उम्मीदवार को मदद करेगा जो पहले किसान मंच को सहयोग देने हेतु आगे आया हो अथवा चुनाव से पहले मौजा कमिटी गठित करने हेतु आगे आएगा। बैठक में उपस्थित किसान मंच के सभी मौजा कमिटी अध्यक्षों ने बारी बारी से यह शपथ लिया की गिरिडीह जिले में उनके जितने सगे संबंधी मित्र व शुभचिंतक होंगे उन सभी को किसान मंच के समर्थित प्रत्याशियों को वोट देने व दिलवाने का आग्रह करेंगे।इस बैठक में किसान मंच के संरक्षक अजित कुमार सिन्हा, उपाध्यक्ष ज्योति सोरेन, मौजा कमिटी अध्यक्ष सरजू हांसदा, रोहित यादव गोने टुडू, कुंजल कुम्हार, अव्वास मियां, टेकनारायण सिंह, बासुदेव सिंह, मंसूर मियां, दासो मुर्मू, शनिचर टुडू, प्रभु किस्कू, जब्बार मियां, पुरन सिंह, हेमलाल सिंह, छत्रधारी सिंह, लक्ष्मण यादव, रज्जाक मियां, मंगरू सोरेन, कुर्बान अंसारी, बिशुन राय, मंगल टुडू, झरी हेंब्रम, विशुन हेंब्रम, गुलाम मियां, विशुन टुडू, हेमलाल पंडित, निर्मला देवी, दुःखी राम, मंझली देवी, अरुनी देवी, हबी मियां, सत्तार मियां, रज्जाक मियां, समान राय, विशुन राय, मुगन मंझियाइन, मानेश्वर हांसदा, चुन हांसदा, बड़का हांसदा, पुरन हांसदा, रामू किस्कू, बड़का सोरेन, सिकंदर खान उपस्थित रहे।