त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर तिसरी प्रखंड सभागार में अंतिम छठे दिन भी प्रखंड में उम्मीदवारों की रही भीड़, नामांकन के लिए सैकड़ो की संख्या में पहुंचे उम्मीदवार और समर्थक।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम दिन 12 मुखिया व 84 वार्ड सदस्य के उम्मीदवारों ने पर्चा भरा है। जिसमें मुखिया पद में 5 महिला व 7 पुरुष और वार्ड पद में 84 शामिल है । बुधवार को मुखिया उम्मीदवार के रूप में गड़कुड़ा पंचायत से अजय तुरी ,व दूसरे प्रत्याशी सुनीता देवि, खटपौक पंचायत से सहदेव यादव पलमरुआ पंचायत से प्रमिला देवि , सिंघो पंचायत से सुरेश यादव,सहित कई अन्य लोगों ने नामांकन कराए गड़कुड़ा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी अजय तुरी ने कहा ग्रामीणों के द्वारा मुझे मुखिया के लिए प्रत्याशी चुना है हम पूरे गड़कुरा पंचायत की जनता के साथ है मेरा पहला लक्ष्य रहेगा किसानो के लिए पानी की समस्या को दूर करेंगे बोरिंग व चापानल की मुहैया करेंगे साथ ही गरीब व असहाय लोंगो को प्रधान मंत्री आवास ,दिलाने का काम करेंगे गरीबो के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का काम करेंगे वही गड़कुड़ा का दूसरे प्रत्याशी सुनीता देवि ने कहा 6 वर्षो से इस पंचायत में काम करते आ रहे हैं लेकिन कुछ कामों छुट गया जो इस बार उसे पूरा करेंगे ग्रामीण का पूरा सहयोग मिल रहा है गरीबों की मदद के लिए हमेशा आगे रहेंगे वही सिंघो पंचायत के मुखिया प्रत्याशी सुरेश यादव ने कहा हमारे पंचायत में शिक्षा की बहुत कमी है मेरा पहला लक्ष्य शिक्षा को बढ़ावा देना है और ग्रामीणों की लक्ष्य ही पूरा करना मेरा प्राथमिकता रहेगा और छूटे हुवा गरीब असहाय लोंगो को प्रधान मंत्री आवास दिलाने का काम करेंगे पलमरुआ पंचायत के मुखिया प्रत्याशी प्रमिला देवि ने कहा भ्रष्टाचार को समाप्त कर ग्रामीणों में हर गरीब असहाय लोगों को पेंशन, राशनकार्ड, प्रधान मंत्री आवास दिलाने का प्रयास करेंगे
कुछ प्रत्याशियों ने भाड़े की गाड़ी से तो कुछ बैंड बाजा के साथ नामांकन के लिए कार्यालय पहुंचे।

