ब्रेकिंग- बरवाडीह,गाजी मोहल्ला के किराना दुकान में गैस टंकी ब्लास्ट होने से लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी, कई लोग हुए घायल, घायलों का चल रहा है इलाज,आग बुझाने में जुटी हुई है फायर ब्रिगेड की टीम।
बरवाडीह स्थित गाजीनगर के एक राशन दुकान में बुधवार को अचानक गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो जाने से दुकान और आसपास भीषण आग लग गई।इस दौरान लाखो रुपए की समान जलकर खाक हो गया।सिलेंडर ब्लास्ट होने से दो व्यक्ति भी बुरी तरह से घायल हो गया।जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल लाया गया। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी संजय राणा व नगर थाना प्रभारी आरएन चौधरी सदल बल अग्निशामक वाहन को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे। जिसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। फिलहाल आग को नियंत्रण में कर लिया गया है। बताया गया कि मोहम्मद मंजूर नामक व्यक्ति का राशन दुकान घर में ही संचालित है। दुकान में गैस सिलेंडर के अलावे पेट्रोल, रिफाइन रहने के कारण सिलेंडर ब्लास्ट होते ही आग की लपेटे उठने लगी। पेट्रोल के कारण आग काफी तेजी से फैलने लगी। जिसके कारण दुकान का सामान पूरी तरह से जलकर राख हो गया। साथ ही बगल में संचालित कई दुकानें भी आग की चपेट में आ गया। जिसके कारण अगल-बगल के दुकानदारों को भी काफी नुकसान हुआ है। फिलहाल आग लगने को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि गैस सिलेंडर अचानक फट गया। फिलहाल पुलिस आग की लपेटे को काबू में करके गैस सिलेंडर कैसे फटी इसकी जांच पड़ताल कर रही। दुकानदार मोहम्मद मंजूर फिलहाल घटना के बाद से फरार है