शीतला अस्टमी के मौक़े पर माहुरी समाज कि कुलदेवी मां मथुरासिनी पूजन महोत्सव कि शुरुआत शुक्रवार को गिरिडीह मेँ भव्य शोभा यात्रा निकाल कर किया गया. बारिश के बीच भी काफी संख्या मेँ समाज के युवाओं के साथ महिलाओ और युवतियाँ कि भीड़ इस दौरान शोभा यात्रा मेँ शामिल हुई. उत्साह के साथ भक्तो कि टोली माँ मथुरासिनी के जयकारे लगाते हुए चल रहेगा थे. कमोंबेश, भक्ति और आस्था इस दौरान शोभा यात्रा मेँ देखने को मिला.

शहर के भंडारीडीह माहुरी छात्रावास से निकल कर शोभा यात्रा कई मार्गो से गुजरा. एक रथ पर ही नन्ही बच्ची माता मथुरासिनी का वेशधरे बैठी थी. शहर भर्मण के बाद शोभा यात्रा वापस माहुरी छात्रावास पहुंच कर समाप्त हुआ. जहाँ विधि विद्यान के साथ भक्तों ने माता मथुरासिनी का पूजा अर्चना किया. और माता का आवाहन करते नजर आए. इधर सोभा यात्रा मेँ सिद्धांत कन्धवे, अमित गुप्ता, विवेक गुप्ता विक्की समेत कई युवा शामिल हुए.
