नवडीहा ओपी क्षेत्र के बिशनपुरा निवासी वशिष्ठ देव ने अपने पड़ोसियों पर मारपीट और डकैती और बहु को अगवा करने का आरोप लगाकर नवडीहा ओपी में शुक्रवार को आवेदन दिया। इस संबंध में जानकारी देते हुए पीड़ित वशिष्ठ देव ने बताया कि गुरुवार की देर रात उनके पड़ोसी ने बिहार के खगड़िया जिला से दर्जनों की संख्या में अपराधियों को बुलाकर उनके ऊपर हमला कर दिया। कहा कि वे सभी अपराधी हथियार से लैस थे और उनके कनपटी पर पिस्तौल तान कर घटना को अंजाम दिए। घटना में वे गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद अपराधियों ने उनके घर में रखे लगभग ढाई लाख के जेवर एवं थ्रेसर लेने के लिए रखे एक लाख बीस हजार रुपए नगद लुट कर ले गए और पूरे कमरे में तोड़ फोड़ किया। इतना ही नहीं उनकी बहु को भी वे सभी अपराधी अगवा कर अपने साथ ले गए।

वहीं उनके बेटे राकेश कुमार देव ने बताया कि वे कल ही बैंक से पैसे निकाल कर थ्रेसर लेने के लिए अपनी पत्नी को पैसे दिए थे। रात में अचानक उन्हें घर में हो हल्ला सुनाई दिया तो देखे कि उनके पड़ोसी बिहार से आए दर्जनों अपराधियों के साथ मिल कर उनके पिता को घायल कर दिए और घर में रखे उनके जेवरात समेत नगद लुट कर ले गए। इसके साथ ही उन्होंने उनकी पत्नी का भी अपहरण कर लिया है, जिसके बाद से अब तक उनकी पत्नी का कुछ भी पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि नवडीहा ओपी में उन्होंने लिखिए शिकायत किए हैं। वहीं उनके पिता के सर पर गंभीर चोट आई है, जिनका इलाज अभी सदर अस्पताल गिरिडीह में चल रहा है।