रमजानुल मुबारक महीने के तीसरे जुम्मे पर स्टेशन रोड लाइन मस्जिदों समेत सभी मस्जिदों में अकीदतमंदों की भीड़ उमड़ पड़ी। शुक्रवार को करीब डेढ़ बजे सभी मस्जिदों में जुमें की विशेष नमाज अदा की गई। इस दौरान मस्जिद में जगह कम पड़ जाने की वजह से स्टेशन रोड में बारिश के बीच भीगते हुए रोजेदारों ने सड़क पर नमाज अदा की। बताया गया कि माहे रमजान के तीसरे जुम्मे को लेकर सुबह से ही मुस्लिम इलाकों में उल्लास का माहौल रहा। अकीदतमंद दोपहर को मस्जिद पहुंचे और अक़ीदत व एहतराम के साथ जुम्मे की नमाज अदा की।

शहर के लाइन मस्जिद, भंडारीडीह, बरवाडीह, मुस्लिम बाजार, स्टेशन रोड, तेलोडीह, पचंबा, बोडो, मोहनपुर समेत विभिन्न इलाकों में जुम्मे की नमाज को लेकर लोगों की भीड़ उमड़ी। लोगों ने मस्जिद के इमाम के पीछे माहे रमजान के तीसरे जुम्मे की नमाज पढ़ी और देश, समाज की तरक्की की दुआ मांगी। इस बाबत समाजसेवी नौशाद अहमद चांद ने कहा कि बहुत ही खुशी की बात है कि आज बारिश के बावजूद जुम्मे की नमाज में काफी भीड़ हुई थी। मस्जिद में जगह की कमी के कारण लोगों ने पानी में भिग कर रोड पर नमाज अदा की।