रामनवमी को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों नें शुक्रवार शाम बड़ा चौक से शहरी क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया और रामनवमी की तैयारियों का जायजा लिया। मौके पर सदर विधायक सुदिब्य कुमार सोनू,एसडीओ विशाल दीप खलखो, एनडीसी सुदेश कुमार, एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, डीएसपी संजय राणा, नगर थाना प्रभारी आर एन चौधरी सदल बल मौजूद रहे।इस बाबत विधायक ने बताया कि लगभग दो वर्ष के कोरोनाकाल के बाद इस बार आस्था के पर्व रामनवमी में लोगों को कोई परेशानी ना हो। किस बात का जायजा लिया जा रहा है।रामनवमी पर किसी तरीके से भी कोई कमी ना रह जाए इस बात पर भी ध्यान दिया जा रहा है।वही इस बाबत संबंधित कई विभाग को दिशा निर्देश भी दिए गए हैं।ईन्होंने बताया कि बिजली पानी सड़क समेत सारी सुविधाओं का ख्याल रखा जा रहा है। मौके पर अधिकारियों ने विधि व्यवस्था को लेकर भी शहरवासियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।