सीआरपीएफ शौर्य दिवस हर वर्ष 9 अप्रैल को मनाया जाता है। यह दिवस केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 1965 के कच्छ के रण के युद्ध में शहीद बहादुर जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए मनाया जाता है। 9 अप्रैल को साल 1965 में CRPF की एक टुकड़ी जो गुजरात राज्य के कच्छ के रण में पाकिस्तान से आने वाले आक्रमणकारियो को मारकर इतिहास रचा था। इस युद्ध में पाकिस्तान के 34 सैनिक मारे गए और 4 सैनिक जिंदा पकड़े गए लेकिन 6 भारतीय सीआरपीएफ जवान भी देश के लिए शहीद हो गए। इन शहीद जवानों की याद में हर वर्ष CRPF शौर्य दिवस मनाया जाता है।