गिरिडीह से रांची चलने वाली न्यू गिरिडीह – रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस झारखण्ड से राजस्थान के कोटा जाने वाले छात्रों छात्राओं के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। क्योंकि बरकाकाना स्टेशन पर कोटा से आने वाली ट्रेन में 4 ट्रेन शामिल है। जो बरकाकाना से कोटा तक चलती है। ऐसे में इंजीनियरिंग व मेडिकल की तैयारी करने वाले विद्यार्थियो के लिए यह न्यू गिरिडीह – रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस काफी फायदेमंद रहेगा। बरकाकाना और कोटा के बीच चलने वाली ट्रेन में संतरागाछी एक्सप्रेस, अजमेर एक्सप्रेस, कोलकाता एक्सप्रेस, मदार एक्सप्रेस समेत और भी ट्रेनें शामिल है। बता दें की न्यू गिरिडीह – रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस गिरिडीह से रांची जाने और आने के क्रम में बरकाकाना में रुकेगी और यह ट्रेन जिस समय पर रुकेगी ,ठीक उसी के आसपास के समय में इन्हें कोटा जाने के लिए ट्रेन मिल जाएगी।जिससे गिरिडीह और रांची के विद्यार्थियो को कोटा जाने में आसानी होगी।