झारखण्ड की महिलाओं के लिए लेडी सुपरवाइजर की 448 पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। आयु की बात करें तो इस भर्ती के दौरान महिला की उम्र 21 वर्ष से 38 वर्ष के बीच होनी चाहिए। साथ ही बता दें कि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट लागू है। शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवारों के पास समाजशास्त्र/मनोविज्ञान/गृह विज्ञान में स्नातक कि डिग्री होनी जरुरी है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की लेडी सुपरवाइजर भर्ती के लिए परीक्षा शुल्क 100 रुपये है। एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 50 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। पंजीकरण की प्रक्रिया 26 सितंबर से शुरू होगी, जबकि पंजीकरण करने की आखिरी तारीख 25 अक्तूबर 2023 तक है।
ऐसे करें आवेदन :-
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर ‘एप्लिकेशन फॉर्म’ टैब पर क्लिक करें।
- JLSCE-2023 के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- अपनी ईमेल आईडी का उपयोग करके रजिस्टर करें और लॉगिन करें।
- फॉर्म भरें, दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें।
- भरे हुए फॉर्म को सबमिट करें और डाउनलोड करें।