जमुआ थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के समीप कुछ दिन पहले एक किराना दुकान में हुए मारपीट और डकैती घटना का उद्भेदन पुलिस ने कर लिया है। पपरवाटांड़ कार्यालय से SP डॉ विमल कुमार ने गुरुवार को 2 बजे प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी। डकैती कांड में शामिल गंगाधर पासवान निक्कू कुमार पासवान को गिरफ्तार किया है। दोनों बिहार के जमुई जिला का निवासी है। बताया गया कि बीते 7 मार्च को शुभम किराना दुकान ओर मकान में शटर काट कर 06 अज्ञात अपराधमकर्मी द्वारा पिस्टल का भय दिखाकर, दुकान संचालक के साथ मारपीट कर 08 लाख रूपया नकद एवं सोना-चाॅदी के जेवरात डकैती कर अपराधियों ने अपने साथ ले गया था। इस संबंध में वादी मनोज कुमार साव ने जमुआ थाना में लिखित आवेदन दिया।
इसके आधार पर खोरीमहुआ SDPO राजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। अलग-अलग एंगल से पुलिस ने छानबीन कर घटना में शामिल दो अपराध कर्मी को गिरफ्तार किया। पुछ-ताछ करने पर इन लोगों द्वारा अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर डकैती करने की बात स्वीकार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त निक्कु कु0 पासवान के निशानदेही पर घटना कारित करने में प्रयुक्त किया गया सब्बल,03 मोटरसाईकिल, लूटा गया पैसा एवं जेवरात, तथा वादी का मोबाईल बरामद किया गया है। अन्य अभियुक्ताें की गिरफ्तार हेतु छापामारी की जा रही है।