गावां प्रखंड के नगवां पंचायत के प्रधान सोनी खातून के पति मेराज उद्दीन को धमकी भरा कॉल आया। पीड़ित प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद मेराजुद्दीन ने बताया कि अजमेर शरीफ से वापस कोडरमा आने के दौरान धमकी भरा कॉल आया है। इसे लेकर गावां थाना में शिकायत भी की है। बताया गया कि मेरी पत्नी सोनी खातून नगवां पंचायत की प्रधान है। इस संदर्भ में मेराजुद्दीन का कहना है कि उसके पास नए नंबर से फोन आया और उसे जान से मारने की धमकी दी गई। बार बार यही कहा गया कि गलती किए हो गोली मारेंगे और सामने आकर मारेंगे। बार बार पूछे जाने के बाद भी धमकी देने वाले ने अपना नाम नहीं बताया। पीड़ित प्रधान प्रतिनिधि मेराजुद्दीन ने बताया कि धमकी भरा कॉल कटने के बाद उसने फिर से उसी नंबर पर फोन किया तो उधर से किसी व्यक्ति ने फोन उठाया और कहा कि यह नंबर मुंबई का है। किसी अज्ञात युवक ने उससे फोन मांगकर कॉल किया था। मेराजुद्दीन ने पूरे मामले की जांच करने व धमकी देने वाले को गिरफ्तार करने की मांग की है।
इधर गावां थाना प्रभारी पिंटू कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।