भंडारीडीह रोड समेत शहरी क्षेत्र की सड़कों पर मंगलवार की पूरी रात साफ – सफाई अभियान अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस नाइट स्वीपिंग मशीन से करवाया गया। देर रात को नगर निगम के उप नगर आयुक्त विशालदीप खलको के नेतृत्व में निगम को मिली नई नाइट स्वीपिंग मशीन का ट्रायल किया गया। इस दौरान निगम के तमाम पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे। इस बाबत निगम के उप नगर आयुक्त विशालदीप खलको ने बताया की निगम के पास साफ – सफाई के लिए कई नई नाइट स्वीपिंग मशीन और प्रिंकल मशीन मिली है जिसके जरिये शहर की सड़कों पर निगम के द्वारा साफ – सफाई करवाई जाएगी, कहा कि स्वच्छ शहर के लिए ये नई गाड़ियां काफी मददगार साबित होगा।