गांडेय के दुलाडीह निवासी उर्मिला देवी को कुछ लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।बताया गया कि मंटू गोस्वामी की पत्नी उर्मिला देवी के साथ बच्चो के झगड़े को लेकर मारपीट की गई।बताया गया कि इनके बच्चे और पड़ोसी के बच्चे आपस में झगड़ रहे थे।
उर्मिला देवी बीच बचाव करने गई। इसी बीच दूसरे बच्चे की मां और एक अन्य महिला ने आकार इसके साथ मारपीट कर दी।जिससे यह घायल हो गई। घायल अवस्था में से पहले नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां से उसे गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।जहां इसका इलाज चल रहा है।मारपीट का आरोप ललिता देवी व एक अन्य महिला पर लग रहा है।