गिरिडीह पुलिस ने प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से एक बार फिर दो साईबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।बुधवार को दोनों को सिविल कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। जेल भेजने से पहले आरोपियों का मेडिकल जांच सदर अस्पताल में करवाया गया।पपरवाटांड स्थित एसपी कार्यालय से इसकी जानकारी दी गई। गिरफ्तार आरोपीयों में अनुज प्रसाद और धीरन मंडल शमिल है। पुलिस ने इसके पास से 9 मोबाइल फोन और इतने ही सिम, पांच एटीएम कार्ड भी बरामद किए हैं। बताया गया की पुलिस अधीक्षक, गिरिडीह को प्रतिबिम्ब पोर्टल के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की गिरिडीह के बगोदर एवं गाण्डेय थाना क्षेत्र में कुछ साइबर अपराधी आम लोगों से ठगी कर रहें है। । गिरफ्तार अभियुक्तो ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि वे साइबर ठगी करने हेतु आम लोगो को लिंक भेज कर उसका वाट्सएप हैक करके साईबर ठगी करते है। उपरोक्त सूचना के आधार पर आबिद खान, पुलिस उपाधीक्षक साइबर के नेतृत्व में टीम गठित कर छापामारी करते हुए कुल 02 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।