केरला मॉडल के इको फ्रेंडली स्कूल की रखी गई आधारशिला, मोंगिया स्कूल का उपायुक्त ने किया शिलान्यास
केरला मॉडल के एक शानदार इको फ्रेंडली स्कूल की आधारशिला मंगलवार को टुंडी रोड के मोहनपुर में रखी गई।मोंगिया ग्रीन फाउंडेशन के सौजन्य से मोंगिया स्कूल का शिलान्यास विधिवत रूप से किया गया।शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में गिरिडीह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा उपस्थित हुवे।वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर मोंगिया स्टील के चैयरमेन डॉ गुणवंत सिंह मोंगिया शरीक हुवे।अन्य अतिथियों में मोंगिया स्टील की निदेशक क्रमश त्रिलोचन कौर,हरिंदर सिंह मोंगिया व संतपुरिया अलॉयज के निदेशक बलविंदर सिंह सलूजा शामिल थे। कार्यक्रम में सबसे पहले मोंगिया स्कूल के निदेशक सन्नी शर्मा ने सभी का अभिवादन किया और मोंगिया स्कूल के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।
इसके बाद विधि-विधान और अरदास के साथ इस विद्यालय की आधारशिला रखी गई। मौके पर विद्यालय के ब्रोशर का भी लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम के दौरान डॉ गुणवंत सिंह मोंगिया ने कहां कि आम विद्यालय से हटकर एक अलग तरह के स्कूल की परिकल्पना ईन्होंने कई साल पहले की थी। अब उस परिकल्पना को साकार करने का वक्त आ गया है। उन्होंने कहा कि यह विद्यालय अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस तो होगा ही लेकिन इसमें पारिस्थितिकी संतुलन का विशेष ख्याल रखा जाएगा। विद्यालय पूरी तरह से इको फ्रेंडली होगा और इसके निर्माण में भी फ्लाय ऐस ईट समेत अन्य तरह के वैसे सामग्रियों का प्रयोग किया जाएगा जो पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचाएगा।ईन्होंने कहा कि इस विद्यालय में हर वर्ग के विद्यार्थियों के लिए स्थान होगा और अभिभावकों के पॉकेट पर भी ज्यादा बोझ नहीं पड़ेगा।ईन्होंने कहा कि विद्यालय में बुनियादी शिक्षा के साथ-साथ कौशल विकास और वोकेशनल एजुकेशन का भी समावेश रहेगा।
ताकि बच्चे बुनियादी ज्ञान के साथ-साथ शुरू से ही हुनरमंद भी बन सकें। कार्यक्रम में उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने पूरे विद्यालय परिवार को अपनी शुभकामनाएं दी।मौके पर इन्होंने कहा कि एक ऐसा विद्यालय जिसमें पर्यावरण संरक्षण का ध्यान रखते हुए बेहतर शैक्षणिक माहौल दिया जाएगा।यह गिरिडीह के लिए सौभाग्य की बात होगी। उन्होंने कहा कि विद्यालय में तमाम तरह के पहलुओं का ध्यान रखा गया है।चाहे वह पर्यावरण से जुड़ा हो। अभिभावकों के आर्थिक पहलू का मसला हो या फिर बौद्धिक वैज्ञानिक क्षमता का विकास हो। विद्यालय की रूपरेखा हर तरह से अनूठा और आम विद्यालय से अलग है। इसलिए मैं इस विद्यालय के संचालकों को अपनी ओर से हार्दिक बधाई देता हूं।साथ ही चाहता हूं कि विद्यालय जल्दी बनकर तैयार हो और गिरिडीह वासियों को इस अनूठे विद्यालय में उत्कृष्ट शिक्षा का लाभ मिल सके। कार्यक्रम में स्वागत भाषण मोंगिया स्टील के आदिल सिद्दीकी दिया।जबकि संचालन और धन्यवाद ज्ञापन मोंगिया ग्रीन के स्टेट हेड अभिषेक सहाय नें किया। कार्यक्रम की सफलता में मोंगिया ग्रुप से जुड़े कई प्रमुख लोगों की भूमिका महत्वपूर्ण बनी हुई थी।