देवरी प्रखंड के भेलवाघाटी पंचायत में मनरेगा योजनाओं में गड़बड़ी के खुलासे के बाद जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। जांच में 14 योजनाओं में निर्धारित लागत से अधिक राशि की निकासी और अनियमितता पाई गई। उपायुक्त ने देवरी बीडीओ, बीपीओ, एई, जेई, मुखिया, रोजगार सेवक, पंचायत सेवक, कंप्यूटर सहायक, अकाउंट असिस्टेंट, बीएफटी मेट और वेंडर समेत 11 लोगों को दोषी मानते हुए उन पर ₹6 लाख से अधिक का जुर्माना लगाया है।

प्रत्येक बीडीओ, बीपीओ, अभियंताओं और अन्य अधिकारियों पर ₹76,422 तथा अन्य कर्मियों पर ₹25,410 का जुर्माना लगाया गया है। सभी को 30 दिनों में राशि जमा करने का निर्देश मिला है। प्रशासन ने यह कार्रवाई पारदर्शिता सुनिश्चित करने की दिशा में की है।