दिल्ली में मौजूद झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफ़ान अंसारी को अज्ञात नंबर से जान से मारने की धमकी मिली है। कॉल करने वाले ने कहा, “तेरा टाइम पूरा हो गया है, 24 घंटे में तुझे उड़ा देंगे।” मंत्री उस वक्त दिल्ली में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफ़ीज़ूल हसन की तबीयत का हाल जानने पहुँचे थे। उन्होंने तुरंत दिल्ली पुलिस को सूचना दी। मामले की जांच शुरू हो चुकी है और मंत्री की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अंसारी ने कहा, “यह सिर्फ मेरी नहीं, लोकतंत्र की सुरक्षा का सवाल है।